
Delhi Fire: दिल्ली के Seemapuri Police Station में लगी भीषण आग,दमकल की 7 गाड़ियां पहुंचीं, बड़ा हादसा टला
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के सीमापुरी थाने में बीती रात अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर छह दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दिल्ली फायर अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग थाने के ‘मालखाना’ में लगी, जहां जब्त सामान रखा जाता है। घटना की सूचना रात 8:42 बजे मिली थी, और 9:40 बजे तक आग पूरी तरह बुझा दी गई। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।