Delhi Elections: दिल्ली में संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर विवाद, महिलाओं में रोष
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी, जिसमें महिलाओं को ₹2100 देने का वादा किया गया था। इस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद से ही कुछ इलाकों में इसका विरोध देखने को मिल रहा है। ताजा मामला दिल्ली के मादीपुर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां इन योजनाओं के तहत महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था। हालांकि, जब कुछ महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने की कोशिश की, तो उन्हें बताया गया कि ऐसा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।
स्थानीय महिलाओं ने विरोध जताते हुए कहा कि यह योजना महज एक चुनावी घोषणा है, जिसका कोई आधिकारिक अस्तित्व नहीं है। दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेटरी ने समाज कल्याण विभाग से स्पष्ट किया कि ऐसी किसी योजना को लेकर सरकार की तरफ से कोई निर्देश नहीं दिया गया है। इस स्थिति के चलते कुछ महिलाओं के अकाउंट से पैसे निकलने की खबरें भी सामने आई हैं, जिससे लोगों में डर और असमंजस का माहौल है। जब महिलाओं ने विरोध करना शुरू किया तो स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और आरोप लगाया कि यह एक धोखाधड़ी है।
स्थानीय लोगों ने इस मामले में चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह योजनाएं महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई हैं और जल्द ही सभी संदेह दूर कर दिए जाएंगे।