
Delhi Crime: खिचड़ीपुर में पति ने पत्नी और बेटे पर किया हमला, पत्नी की मौत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना में पति ने अपनी पत्नी और बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल है। रविवार सुबह खिचड़ीपुर के 7 ब्लॉक में पति संजय (40) और पत्नी गीता (35) के बीच कहासुनी के बाद संजय ने गुस्से में गीता पर पेट में चाकू से हमला किया। इसके बाद उसने अपने बेटे राज (15) के सीने में चाकू मारा और मौके से फरार हो गया। पड़ोसी अनु ने घायल मां और बेटे को अस्पताल पहुंचाया। गीता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद संजय अपने यूपी के अलीगढ़ स्थित घर भाग गया। पुलिस ने छापेमारी की तो पता चला कि उसने खेतों में फांसी लगाने की कोशिश की थी। गंभीर हालत में उसे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह वेंटिलेटर पर है।
गीता के एक दोस्त के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना के दिन भी उनकी बहस चल रही थी, जिसके बाद यह दर्दनाक वारदात हुई। थाना कल्याणपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने मृतका के परिजनों से संपर्क किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।