Delhi Crime: दिल्ली के गीता कॉलोनी में बीच सड़क फायरिंग, मोमोज खाते युवक को मारी गोली

Delhi Crime: दिल्ली के गीता कॉलोनी में बीच सड़क फायरिंग, मोमोज खाते युवक को मारी गोली
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे मोमोज खा रहे एक युवक को बदमाशों ने नजदीक से गोली मार दी। यह वारदात रात करीब 9 बजे गीता कॉलोनी के 7 ब्लॉक में हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घायल युवक की पहचान 20 वर्षीय आदित्य उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो गीता कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार रात आदित्य सड़क किनारे एक मोमोज की दुकान पर खड़ा होकर मोमोज खा रहा था, तभी दो बदमाश मौके पर पहुंचे। बिना किसी झगड़े या कहासुनी के, एक बदमाश ने सीधे उसके गले पर गोली चला दी और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
मोमोज विक्रेता सूजल ने बताया कि उसकी दुकान पर उस समय 4-5 ग्राहक खड़े थे। आदित्य भी वहां आया और मोमोज मांगे, जिस पर सूजल ने कहा कि 10 मिनट लगेंगे। तभी अचानक गोली चल गई और आदित्य पीछे की ओर गिर पड़ा। सूजल ने बताया कि गोली आदित्य की पीठ के पीछे लगी थी। आसपास के लोगों ने तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वारदात इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
घटना की सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्राइम टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और जल्द गिरफ्तारी की जा सके।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वारदात के पीछे पैसे के लेन-देन और आपसी रंजिश का मामला हो सकता है। हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, ताकि इस सनसनीखेज फायरिंग के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।





