
Delhi Crime: दिल्ली में 4 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सुलझा, दो दिहाड़ी मजदूर गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र से चार साल की मासूम बच्ची के अपहरण की गुत्थी को दिल्ली पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझाते हुए बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में दो दिहाड़ी मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान रमाशंकर और नसरीन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 29 जून की शाम करीब 7 बजे संगम विहार स्थित चर्च कॉलोनी से पीसीआर कॉल मिली कि एक 4 साल की बच्ची लापता है। परिजनों ने बताया कि बच्ची शाम 6 बजे के करीब घर से मार्केट के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। घटना की गंभीरता को देखते हुए नेब सराय थाने की टीम ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज किया और कई टीमें गठित कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने इलाके और आसपास के क्षेत्रों में लगे सैकड़ों CCTV फुटेज खंगाले। इसी प्रक्रिया में एक ऑटो में एक महिला को बच्ची के साथ शनि बाजार रोड पर जाते हुए देखा गया। महिला के साथ एक 40-45 वर्षीय पुरुष भी था। दोनों की तस्वीरें अलग-अलग फुटेज से प्राप्त कर पुलिस ने उन्हें इलाके में RWA, MWA, दुकानदारों और रहवासियों को दिखाया।
पुलिस की मेहनत तब रंग लाई जब रात 10 बजे के करीब एक स्थानीय व्यक्ति ने पुरुष की पहचान रमाशंकर के रूप में की, जो संगम विहार में ही रहता है। पुलिस टीम तुरंत उसके घर पहुंची और उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में रमाशंकर ने कबूल किया कि बच्ची को उसकी जानकार महिला नसरीन ने अपने तुगलकाबाद स्थित घर में रखा है।
इसके बाद पुलिस ने अगले दिन सुबह नसरीन के घर पर छापा मारकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि बच्ची को अगवा करने का कोई आपराधिक मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि नसरीन बच्ची को इसलिए अपने साथ ले गई क्योंकि उसके दो बेटे हैं, लेकिन वह एक बेटी चाहती थी।
साउथ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी सुमित झा ने जानकारी देते हुए बताया कि, “बच्ची को समय रहते बरामद करना और उसे सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता थी। शुरुआती जांच में मानव तस्करी जैसी किसी संगठित साजिश के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है।” गिरफ्तार दोनों आरोपी दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और पेंटिंग के काम में लगे हुए हैं। इनकी मुलाकात संगम विहार के एक मकान में काम के दौरान हुई थी, जहां से दोनों एक-दूसरे को जानने लगे थे।
>>>>>