Delhi Crime: दिल्ली में जोमैटो डिलीवरी बॉय से मारपीट का आरोपी अस्पताल में भर्ती

Delhi Crime: दिल्ली में जोमैटो डिलीवरी बॉय से मारपीट का आरोपी अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले में जोमैटो डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आउटर नॉर्थ DCP हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 29 तारीख की रात करीब 9:55 बजे PCR को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने डिलीवरी लेने के बाद पैसे नहीं दिए और डिलीवरी बॉय के साथ हाथापाई की। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की और गाली-गलौज किया।
जांच में सामने आया कि आरोपी ने अत्यधिक शराब पी रखी थी। उसे जबरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी MLC (मेडिको-लीगल केस) कराई गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकुमार बताया, लेकिन बाद में उसकी पहचान ऋषि कुमार के रूप में हुई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी शुरू से ही जांच में सहयोग नहीं कर रहा था। यही वजह रही कि उसे अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच करानी पड़ी। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे