
Delhi बीजेपी प्रमुख का सीएम आतिशी पर निशाना, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली को लेकर सवाल
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री आतिशी पर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स और बस मार्शलों की बहाली में देरी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। सचदेवा ने कहा कि सीएम आतिशी उपराज्यपाल द्वारा 1 नवंबर से बहाली के आदेश का पालन न करने को लेकर जवाब देने के बजाय कश्मीर से कन्याकुमारी तक के उदाहरण दे रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब उपराज्यपाल ने स्पष्ट आदेश जारी किया था, तो उनकी सरकार ने अब तक इस निर्देश का पालन क्यों नहीं किया।
सचदेवा ने कहा कि सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स अस्थाई कर्मी हैं और इन्हें काम के दिनों के आधार पर वेतन मिलता है। लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण ये वॉलंटियर्स अगले कुछ दिनों में भी बहाल होते नहीं दिख रहे हैं, जिससे उन्हें कम से कम सात दिनों का वेतन नहीं मिलेगा।
सचदेवा ने सीएम आतिशी को चुनौती दी कि वे एक भी बीजेपी शासित राज्य का नाम बताएं, जहां कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों को हटाया जा रहा हो या उनके सामने वेतन संकट हो। साथ ही, सचदेवा ने ऐलान किया कि वे 4 नवंबर को सुबह 11 बजे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सीएम आतिशी के आवास पर जाकर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स और बस मार्शलों की बहाली का आदेश लेंगे।