Noida Crime: नोएडा के सेक्टर 27 के ओयो होटल में युवक ने की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

Noida Crime: नोएडा के सेक्टर 27 के ओयो होटल में युवक ने की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सेक्टर 27 स्थित वेमशन ओयो होटल में गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उमेश के रूप में हुई है, जो अपनी महिला मित्र के साथ होटल में रुका हुआ था। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 20 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उमेश और उसकी महिला मित्र ने होटल में कमरा बुक कराया था। गुरुवार को जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सूचना पर पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा खोलने पर उमेश का शव मिला। महिला मित्र से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और महिला मित्र से भी विस्तार से पूछताछ की जा रही है। पुलिस किसी भी एंगल को नज़रअंदाज़ नहीं कर रही और मामला आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य वजह, इसकी गहन जांच की जा रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई