दिल्ली में शाहदरा नोर्थ जोन के DC ने वैलकम वार्ड संख्या 224 मे बनी झील का निरीक्षण किया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के नगर निगम शाहदरा नोर्थ जोन के डी सी ने अन्य नगर निगम के अधिकारियों व क्षेत्रीय निगम पार्षद के साथ मिलकर किया वैलकम वार्ड संख्या 224 मे डीसी ऑफिस के ठीक पीछे बनी झील का निरीक्षण किया जो काफी समय से बेहाल पड़ी है जिसकी सुध किसी ने नहीं ली।डी सी साहब ने निरीक्षण के दौरान बताया कि बहुत जल्दी ही उस झील और पार्क की साफ सफाई व झील को सुन्दर तारीके से तैयार किया जाएगा।
डी सी ने अपने सहयोगी अधिकारियों को इस बावत तुरन्त ही कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिए और पार्क में बैठने की बैंच व पार्क की टुटी सड़क को भी सही कराने के संदर्भ में सम्बंधित अधिकारियों को सख्त से सख्त आदेश देकर कहा कि इनको जल्द से जल्द ठीक कराओ और स्थानीय निगम पार्षद से डीसी ने बात करके पार्क में चेतावनी बोर्ड लगाने के लिए भी निर्देश दिए।