
अमर सैनी
नोएडा। शहर में लगे छह मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट और अन्य उपकरण चोरी हो गए। इसको लेकर कंपनी के अधिकारियों ने थानों में केस दर्ज कराए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
कंपनी के प्रतिनिधि इकराम ने बताया कि सेक्टर-143 मेट्रो स्टेशन के पास ग्रीन बेल्ट में लगे मोबाइल टावर से तीन आरआरयू और अन्य उपकरण चोरी हो गए। प्रदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर-168 की ग्रीन बेल्ट में लगे मोबाइल टावर से कीमती उपकरण हो गए। अमजद अली ने बताया कि सेक्टर-4 स्थित कंपनी की छत पर लगे मोबाइल टावर से उपकरण चोरी हो गए। राहुल शर्मा ने बताया कि सेक्टर-126 की ग्रीन बेल्ट में लगे मोबाइल टावर से उपकरण चोरी हो गए। वहीं, सेक्टर-126 ग्रीन बेल्ट अंडरपास के पास लगे टावर से उपकरण चोरी हो गए। सेक्टर बीटा-1 सामुदायिक केंद्र की छत पर लगे मोबाइल टावर से उपकरण चोरी हो गए। पुलिस ने सभी मामले में केस दर्ज कर लिया है।