राज्यउत्तर प्रदेश

Noida Crime: सेंट्रल नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने जुआ खेलते 11 लोगों को किया गिरफ्तार

Noida Crime: सेंट्रल नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने जुआ खेलते 11 लोगों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: अमर सैनी

सेंट्रल नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने गढ़ी चौखंडी के एक झुग्गी में जुआ खेलते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया। यह लोग अक्सर यहां एकत्रित होकर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेलते थे। पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने यहां छापा मारा। गिरफ्तारी के दौरान 10 मोबाइल फोन और करीब 70,000 रुपए कैश बरामद किए गए। यह जुआ प्लास्टिक से ढकी झोपड़ी में चल रहा था।

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गढ़ी चौखंडी में छापेमारी की गई, जहां जुआ खेला जा रहा था। इस बार पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद ही कार्रवाई की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पंचम सिंह, विनोद, सुन्दर जाटव, राजू, विनीत चौहान, वसंत, तरुण कुमार साहनी, बबलू, दुलारे, चमन पाल और सुनील के रूप में हुई। छापेमारी के दौरान मेज पर रखे 27,500 रुपए और तलाशी में 42,028 रुपए बरामद किए गए, साथ ही ताश की गड्डी भी मिली। इन सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

 

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button