Bulandshahar: बुलंदशहर पुलिस ने किया हथियार सप्लायर गैंग का पर्दाफाश, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

Bulandshahar: बुलंदशहर पुलिस ने किया हथियार सप्लायर गैंग का पर्दाफाश, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
रिपोर्ट:अवनीश त्यागी
यूपी के बुलंदशहर की कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोतवाली नगर पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने 12 हतियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अवैध हतियार सप्लायरों से भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद किया है.
बुलंदशहर की कोतवाली नगर पुलिस ने असलाह सप्लायर्स गैंग के 12 सदस्यों आदिल, साहिल, मो. आजम, दानिश, मोनिश, रजी अल्वी, शोएब, सतेन्द्र, दीपांशु, हिमांशू, नदीम और अजीम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 7 पिस्टल्स, 5 तमंचे, 11 हजार 500 रुपये नगदी और 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. ये सप्लायर अलग-अलग रेट पर दिल्ली एनसीआर में अवैध असलहों को सप्लाई कर बेचा करते थे. वहीं इन हथियार सप्लायरों के कांटेक्ट सिद्धू मूसे वाला मर्डर केस के हथियार सप्लायर से भी बताई जा रहे हैं.