Bulandshahar: बुलंदशहर में बार संघ पर अधिकार को लेकर भिड़े अधिवक्ता, पुलिस ने संभाली स्थिति
Bulandshahar: बुलंदशहर में बार संघ पर अधिकार को लेकर भिड़े अधिवक्ता, पुलिस ने संभाली स्थिति
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
Bulandshahar में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद नवनिर्वाचित दोनों गुटों के अध्यक्षों के बीच विवाद हो गया। बार पर अधिकार को लेकर एक गुट के अध्यक्ष ने दूसरे गुट के अध्यक्ष पर पिस्टल तान दी, जिससे बार सभागार में हंगामा मच गया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और एसएसपी ने बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भेजी। इसके बाद दोनों गुटों को वहां से हटाया गया। दोनों गुटों के अध्यक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। सुमन सिंह राघव, जो पहले गुट के अध्यक्ष हैं, ने आरोप लगाया कि रविन्द्र शर्मा, दूसरे गुट के अध्यक्ष, ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और पिस्टल तान दी। वहीं रविन्द्र शर्मा ने आरोप लगाया कि सुमन सिंह राघव ने अपने गार्ड से स्टेन गन लेकर उन्हें धमकी दी।
Bulandshahar डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अब दो धड़ों में बंट चुका है, और दोनों गुटों के लिए चुनाव कराए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप दो अध्यक्ष, दो महासचिव और अन्य पदाधिकारी चुने गए हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिल चुकी है और एएसपी ऋजुल कुमार को जांच सौंप दी गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।