भक्तों ने मां चंद्रघंटा स्वरूप की उपासना की
भक्तों ने मां चंद्रघंटा स्वरूप की उपासना की

अमर सैनी
नोएडा। नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ मां चंद्रघंटा स्वरूप की उपासना की। देवी मंदिरों में पूरे दिन भक्तों की भीड़ रही। महिलाओं ने उपवास रखकर पूजा-अर्चना की। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने हवन किया और मां के दर्शन किए। सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर में शनिवार सुबह पूजा की सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ रही। सेक्टर-22 स्थित दुर्गा मंदिर में मां भगवती के तृतीय दिव्य स्वरूप मां चंद्रघटा की आराधना हुई। महर्षि नगर मे श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर फल, माता की चुनरी, नारियल और मिठाई का भोग लगाया और श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नतें मांगी। शहर के सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-20 हनुमान मंदिर, सेक्टर-49 दुर्गा मंदिर, सेक्टर-50 आदि शक्ति मंदिर, सेक्टर-100 वोडा महादेव मंदिर, सेक्टर-137 शीतला माता मंदिर समेत शहर के अन्य मंदिरों में अल सुबह से ही भक्त मां के प्रथम स्वरूप के दर्शन पूजन के लिए पहुंचने लगे। भक्तों ने माता को चुनरी और नारियल अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए मनोकामनाएं की। कई जगह मंदिर के बाहर लंबी कतारें भी लगी रही।
भक्तों ने वैष्णो माता गुफा के दर्शन किए
सेक्टर-20 स्थित हनुमान मंदिर में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के मीडिया प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि शाम छह से आठ बजे तक श्रद्धालुओं को गुफा में मां के दर्शन कराए गए।