अरविंदर सिंह लवली का चैलेंज, कहा- एक-दूसरे पर विश्वास नहीं करता ये गठबंधन, गलत हुआ तो माफी मांगूंगा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के संसद प्रत्याशी मनोज तिवारी और पूर्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे अरविंदर सिंह लवली की द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता लवली ने खोली गठबंधन की पोल उन्होंने कहा यह झूठा गठबंधन है इनका मेनिफेस्टो तो एक हो नहीं पाया खुद एक क्या होंगे साथ ही कांग्रेस के लोगो को कहा अभी भी मौका है देख लो लवली ने कहा की चुनाव की रैली हो या 4 लोकसभा सीट जहा आम आदमी पार्टी का उमीदवार है वह किसी बड़े कांग्रेस नेता को पूछा तक नहीं जा रहा लवली ने बीजेपी को समर्थन देते हुए कहा दिल्ली कि 7तो सीट बीजेपी और मनोज तिवारी तीसरी बार संसद बनेंगे।