![CAA पर अरविंद केजरीवाल बोले- टैक्स के पैसे पर सिर्फ देशवासियों का हक](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/03/SnapShot14-780x470.jpg)
CAA पर अरविंद केजरीवाल बोले- टैक्स के पैसे पर सिर्फ देशवासियों का हक
रिपोर्ट:हेमंत कुमार
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएए लागू होने से देश असुरक्षित हो जाएगा, अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाएगी। अन्य देशों के अल्पसंख्यकों पर करदाताओं का पैसा खर्च करना स्वीकार्य नहीं। उन्होंने कहा, “सीएए के हिस्से के रूप में, पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। इन देशों में 2.5 करोड़ से ज्यादा अल्पसंख्यक हैं और नागरिकता पाना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा होगा। उनमें से आधे भी भारत आ गए तो हम उन्हें कहां ठहराएंगे? पहले घुसपैठिये हमारी सीमा पार करने से डरते थे, अब वे खुलेआम घुस जायेंगे।