सीएम केजरीवाल से मिलने के बाद बोले भगवंत मान- ‘ठीक हैं CM केजरीवाल’
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुलाकात की. सीएम मान ने मुलाकात को लेकर कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रत्याशियों के लिए सक्रियता से प्रचार करने को कहा है. मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल का स्वास्थ्य अभी ठीक है, वह इंसुलिन ले रहे हैं और नियमित रूप से जांच करा रहे हैं.