Accidentउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे कार सवार

नगर कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सबली कट के पास एक...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) नगर कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सबली कट के पास एक मर्सिडीज़-बेंज कार में अचानक आग लग गई। आग लगता देख कार सवारों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में कार धू-धूकर जलने लगी, दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत कर काबू पाया। लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार जगतपुरी दिल्ली के रहने वाले मक्खन सिंह अपने साथी दिल्ली निवासी दीपक के साथ मुरादाबाद फार्म हाउस के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहे थे। शनिवार की दोपहर बाद जैसे ही वह नगर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर सबली कट के पास पहुंचे तो अचानक कार में धुंआ निकलने लगा, जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक आग लग गई। आग लगते ही आनन-फानन में कार सवार तुंरत बाहर निकल आए। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धूं-धूं कर आग लगने लगी।

सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

इस दौरान मौके से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन रोक लिए और काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए, पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दमकल की टीम ने मामले की जांच कर बताया कि प्रारंभिक जांच में शोर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button