उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में अज्ञात बदमाशों ने ई-रिक्शा में महिला को मारी गोली

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर कोर्ट से लौट रही एक महिला को अज्ञात बदमाशों ने काली नदी पुल के पास गोली मार दी। दिनदहाड़े सरेराह हुई घटना से हड़कंप मच गया। महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है, जो थाना खानपुर क्षेत्र के गांव भदौरा की रहने वाली है और उसकी ससुराल कोतवाली देहात के गांव नैथला में है।
कोर्ट से लौटते समय हुई घटना
सोमवार को पीड़िता पूजा अपने पति हरीश से चल रहे विवाद की सुनवाई के लिए बुलंदशहर कोर्ट आई थी। कोर्ट से लौटते समय पति हरीश ने पूजा को गाड़ी में बिठाकर काली नदी पुल से पहले छोड़ा और उसने पूजा को ई-रिक्शा में बैठा दिया। काली नदी पर घात लगाए बैठे दो हमलावरों ने ई-रिक्शा रुकवाया और पूजा पर गोली चला दी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पूजा को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है ¹।