
Gujarat News (अभिषेक बारड) : भारत के खेल जगत के दिग्गज मेजर ध्यानचंद द्वारा भारतीय खेल-कूद क्षेत्र में दिए गए योगदान को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष 29 अगस्त को समग्र भारत में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ (नेशनल स्पोर्ट्स डे) मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 29 से 31 अगस्त, 2025 तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह की घोषणा की है। ‘एक घण्टा खेल के मैदान में’ तथा ‘हर गली-मैदान, खेले सारा हिन्दुस्तान’ जैसे नारों के साथ इस वर्ष समग्र राष्ट्र खेल-कूद, उत्साह एवं एकता का यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय उत्सव मनाएगा और मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देगा। इसी बात को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात में भी 29 से 31 अगस्त, 2025 तक तीन दिनों के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।
हर वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन श्रेष्ठ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं, जो देशभर में खेल-कूद क्षेत्र में श्रेष्ठता एवं उपलब्धियों को मान्यता देते हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहसी एवं समावेशी विजन के साथ फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च की गई थी, जिसका उद्देश्य है देश में फिटनेस व खेल-कूद की मजबूत संस्कृति का निर्माण करना, खेल-कूद के जरिये समग्र भारत को एक करना और सभी के लिए फिटनेस को प्रोत्साहन देना।
गुजरात के सभी जिलों में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 मनाने की तैयारियाँ
गुजरात में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के तीन दिवसीय उत्सव के लिए सभी जिलों में आयोजन किए जाएंगे। इसके लिए कलेक्टर कार्यालय, कमिश्नर कार्यालय तथा पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा सभी जिलों को सक्रिय किया जाएगा। हर जिले में खेल-कूद का कम से कम एक बड़ा कार्यक्रम तथा तहसील स्तर पर अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए जिलेवार नोडल अधिकारियों (डीएसडीओ एवं डीएसओ) की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा, सभी जिलों में वीआईपी तथा खेल-कूद क्षेत्र की हस्तियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
गुजरात में तीन दिन विभिन्न स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन
तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस उत्सव के लिए गुजरात में 29 से 31 अगस्त, 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन यानी 29 अगस्त को सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों द्वारा ‘फिट इंडिया प्रतिज्ञा’ ली जाएगी। फिट इंडिया प्रतिज्ञा है :
‘मैं प्रतिज्ञा लेता/ती हूँ कि मैं अपने आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से मजबूत तथा भावनात्मक रूप से संतुलित बनाऊंगा/गी। मैं अपने परिवार एवं मित्रों को प्रतिदिन खेलने एवं खेल-कूद तथा स्वस्थता की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करूंगा/गी। मैं जो भी खेल खेलता/ती हूँ, उसमें श्रेष्ठता, सम्मान तथा मित्रता के ओलंपिक मूल्यों को आत्मसात करने का प्रयास करूंगा/गी।’
खेल दिवस उत्सव के पहले दिन गुजरात के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विद्यालयों में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा, सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विद्यालयों में खेल-कूद प्रतियोगिताएँ, वक्तव्य प्रतियोगिताएँ, परिसंवाद, शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस पर चर्चाएँ, पोस्टर मेकिंग जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही, इस दिन ‘खेल महाकुंभ 2025’ के लिए सभी जिलों में पंजीकरण भी शुरू किया जाएगा।
दूसरे दिन यानी 30 अगस्त, 2025 को राज्य के पुलिस विभाग के नेतृत्व में सभी पुलिस मुख्यालयों में खेल-कूद प्रतियोगिताओं एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पुलिस मुख्यालयों में होने वाले खेल दिवस समारोहों में अन्य विभाग भी हिस्सा लेंगे। पुलिस विभाग द्वारा उनके संबंधित जिलों में खेले जाने वाले एक खेल या अधिक लोकप्रिय खेलों का आयोजन भी किया जाएगा।
तीसरे दिन यानी 31 अगस्त, 2025 को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों, महानगर पालिकाओं तथा नगर पालिकाओं में ‘संडे ऑन साइकिल’ (रविवार का दिन साइकिल पर) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिये ‘स्वस्थ गुजरात, मेदस्वितामुक्त गुजरात’ को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, सामाजिक एवं राजनीतिक नेताओं, धार्मिक नेताओं, एनजीओ आदि द्वारा सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस उत्सव में गुजरात सरकार के विभिन्न विभाग सक्रिय रूप से जुड़ेंगे, जिनमें खेल-कूद विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग, तहसील पंचायतें व ग्राम पंचायतें तथा अन्य सभी विभाग शामिल हैं। ये सभी विभाग इन कार्यक्रमों को लेकर राज्य के नागरिकों में जागरूकता लाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि लोग सक्रिय रूप से इन कार्यक्रमों में जुड़ें।