भारतमनोरंजन

National Film Awards 2025 Winners List: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बने बेस्ट एक्टर, रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस

National Film Awards 2025 Winners List: शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार। जानें पूरी विनर्स लिस्ट और कौन किस कैटेगरी में जीता।

National Film Awards 2025 Winners List: शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार। जानें पूरी विनर्स लिस्ट और कौन किस कैटेगरी में जीता।

National Film Awards 2025 Winners List: जानिए किसने कौन सा पुरस्कार जीता

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 की घोषणा हो चुकी है। इस साल का सम्मानित चेहरा बना बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, जिन्हें ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला। वहीं, विक्रांत मैसी को ‘12th फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का दूसरा अवॉर्ड साझा तौर पर दिया गया। रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार अपने नाम किया।

National Film Awards 2025 12th फेल बनी बेस्ट फीचर फिल्म

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘12th फेल’ ने बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब जीता है। विक्रांत मैसी की यह फिल्म आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष पर आधारित है।

71st National Film Awards: Shah Rukh Khan Win His First Ever National Film Award For Jawan Know Details - Amar Ujala Hindi News Live - 71st National Film Award:शाहरुख-विक्रांत को बेस्ट एक्टर

National Film Awards 2025 : बेस्ट डायरेक्टर बना ‘द केरला स्टोरी’ का निर्देशक

सुदीप्तो सेन को ‘द केरला स्टोरी’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। यह फिल्म बीते साल काफी चर्चा में रही थी।

National Film Awards 2025  बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी

‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में रानी मुखर्जी के इमोशनल और रियल एक्टिंग को देखते हुए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया।

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट और बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म

  • नाल 2’ को बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवॉर्ड मिला।

  • सुकृति वेणी, कबीर खंडारे, त्रिशा ठोसर, श्रीनिवास पोकले, और भार्गव जगताप ने बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड साझा किया।

71st National Film Awards 2023 Shah Rukh Khan and Vikrant Massey Jawan and 12th Fail शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट ...

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टिंग अवॉर्ड्स

  • उर्वशी को ‘उल्लोजुक्कु’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला।

  • जानकी बोडीवाला को ‘वश’ के लिए समान श्रेणी में चुना गया।

  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रूप में विजयराघवन (पूक्कालम) और मुथुपेट्टई सोमु भास्कर (पार्किंग) को सम्मानित किया गया।

संगीत, कोरियोग्राफी और तकनीकी अवॉर्ड्स

  • बेस्ट कोरियोग्राफी: वैभवी मर्चेंट – ‘ढिंढोरा बाजे रे’ (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

  • बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: हर्षवर्धन रमेश्वर – एनिमल

  • बेस्ट मेकअप और कॉस्ट्यूम डिज़ाइन: सैम बहादुर

  • बेस्ट साउंड डिजाइन: धुंधगिरी के फूल

National Film Awards 2025: अन्य महत्वपूर्ण विजेता

  • बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल (सान्या मल्होत्रा)

  • बेस्ट एक्शन: हनु-मान

  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफर: द केरला स्टोरी

  • बेस्ट डायलॉग राइटर: सिर्फ एक बंदा काफी है – दीपक किंगरानी

  • बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म: फ्लावरिंग मैन

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: गॉड वल्चर एंड ह्यूमन

 National Film Awards 2025 Winners की सूची में बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा दोनों की चमक

National Film Awards 2025 Winners लिस्ट ने एक बार फिर दिखाया कि कंटेंट और परफॉर्मेंस दोनों को ही समान रूप से महत्व दिया जा रहा है। शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, रानी मुखर्जी जैसे सितारों के साथ-साथ क्षेत्रीय सिनेमा के कलाकारों और तकनीकी विशेषज्ञों को भी भरपूर सम्मान मिला है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button