Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में रॉन्ग साइड से आई रोडवेज बस ने ऑटो को मारी टक्कर, मां-बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत

Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में रॉन्ग साइड से आई रोडवेज बस ने ऑटो को मारी टक्कर, मां-बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर-हापुड़ मार्ग पर जियो पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही एक रोडवेज बस ने सवारियों से भरे ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सवार यात्री सड़क पर दूर तक जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनमें हुसैनपुर निवासी आशमा, सबदलपुर चोला निवासी रजिया और दो वर्षीय मासूम बच्ची नैमत शामिल हैं। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल यात्रियों में नाजिम और अन्य दो लोग शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
रोडवेज बस (नंबर यूपी78 जेटी 5762) बुलंदशहर की ओर जा रही थी, जबकि ऑटो (नंबर यूपी 13 डीटी 5354) बुलंदशहर से गुलावठी की तरफ आ रहा था। जियो पेट्रोल पंप के समीप दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। सिकंदराबाद सर्किल के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।