Delhi: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर महिला ने ट्रेन में दिया बच्ची को जन्म, RPF ने किया डिलीवरी में मदद
![](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/Woman-gives-birth-to-a-baby-girl-in-train-at-Anand-Vihar-railway-station.webp)
Delhi: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर महिला ने ट्रेन में दिया बच्ची को जन्म, RPF ने किया डिलीवरी में मदद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने चलती ट्रेन के कोच में बच्ची को जन्म दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि आनंद विहार से सहरसा जाने वाली ट्रेन से सूचना मिली कि एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। इस पर महिला सब-इंस्पेक्टर और अन्य स्टाफ तुरंत कोच में पहुंचे और वहां मौजूद महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया।
आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर नवीन कुमारी ने बताया कि रात 11:45 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 07 पर खड़ी ट्रेन 15530 सहरसा के कोच D/9 से मैसेज मिला। वह ड्यूटी पर थीं और तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। बिहार के समस्तीपुर की महिला को ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा हो रही थी, जिस पर पुलिस कांस्टेबल और अन्य महिलाओं ने मिलकर मदद की। स्टेशन मास्टर के निर्देश पर ट्रेन को करीब 20 मिनट रोका गया। बाद में महिला और नवजात को अस्पताल भेज दिया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ