कांग्रेस को वोट देकर विकास करवाएं-प्रदीप चौघरी
दर्जन के करीब गांवों में किया चुनाव प्रचार
रायपुररानी 23 सितंबर : कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि गांवों का विकास ठप्प पड़ा है। बरसात में जिन गांवों के रास्ते खराब हुए थे और पुल टूटे थे। वो आज तक नही बनाए गए और पंचायतों का विकास ठप्प पड़ा है। हमारे क्षेत्र के युवाओं को नौकरी नही दी।
उन्होंने कहा कि रायपुररानी में सोवरेज बनाने से इंकार कर दिया और लावारिश पशुओं से किसान और राह से गुजरने वाले लोग परेशान है। परंतु आज तक कोई समाधान नहीं किया गया है। प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। हम लोगों की हर गंभीर समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में हर जगह से लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।
आज भी बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हुए
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के आवास पर सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाईन किया और कई सामाजिक संगठनों ने प्रदीप चौधरी को चुनाव के लिए अपना समर्थन दिया। इसके बाद जिन गांवों में चौधरी ने जनसंपर्क किया तो वहां भी चौधरी को काफी संख्या में साथ मिला और लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा । चौधरी ने पार्टी में शामिल लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी में उन्हे पूरा मान सम्मान मिलेगा।