17 लाख की लूट की घटना फर्जी निकली, दो गिरफ्तार
17 लाख की लूट की घटना फर्जी निकली, दो गिरफ्तार
अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर-126 पुलिस ने योजना के तहत मालिक को 17 लाख रुपये की लूट की फर्जी सूचना देने वाले आरोपी और उसके भाई को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कथित पीड़ित और उसके भाई से लूट की 100 फीसदी रकम बरामद कर ली। मामले का पर्दाफाश करने के लिए दो टीमें गठित की गई थीं। दोनों आरोपियों को सेक्टर-37 बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया।
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक कारोबारी ने सूचना दी कि बाइक सवार बदमाशों ने उनके यहां कैश कलेक्शन का काम करने वाले 24 वर्षीय रोहित भाटी से गन प्वाइंट पर 17 लाख रुपये लूट लिए। बदमाश रोहित का मोबाइल भी अपने साथ ले गए। जिस व्यक्ति से लूट हुई, उसने डेढ़ महीने पहले ही कारोबारी के यहां काम करना शुरू किया था। लूट की सूचना मिलते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम हाजीपुर अंडरपास के पास उस स्थान पर पहुंची। जहां लूट की बात कही गई थी। पूछताछ के दौरान रोहित के बयान बार-बार बदल रहे थे। ऐसे में पुलिस को उस पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ के बाद रोहित टूट गया। इसके बाद रोहित ने बताया कि इस मामले में उसका बड़ा भाई राहुल भाटी पूरी तरह शामिल है। रोहित और राहुल ने एक सप्ताह पहले लूट की फर्जी सूचना देकर लाखों रुपये हड़पने की योजना बनाई थी।
मालिक को लूट की सूचना दी
योजना के मुताबिक, साइट्स से पैसे इकट्ठा करने के बाद रोहित सबसे पहले हाजीपुर अंडरपास गया और अपने भाई राहुल को वहां बुलाया। राहुल ऑटो से आया और पैसे लेकर चला गया। इसके बाद रोहित ने कंपनी मालिक को लूट की सूचना दी। पैसे दो बैग में रखे हुए थे। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ने भी मामले का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद मुख्य आरोपी रोहित के भाई राहुल को भी पकड़ लिया गया।
बाइक चोरी के आरोप में जा चुका है जेल रोहित
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि लूट की फर्जी कहानी गढ़ने वाला रोहित पहले भी बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। वह गबन की गई रकम से नया कारोबार शुरू करने वाला था। रोहित के भाई राहुल पर कुछ कर्ज था। उसने गबन की रकम देकर लोन चुकाने की योजना बनाई थी। रोहित का भाई राहुल दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है। कंपनी मालिक ने रोहित को नौकरी से निकाल दिया है। रोहित और राहुल दोनों ही अपने परिवार के साथ दादरी की प्रीत विहार कॉलोनी में रहते हैं। पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।