राज्यदिल्ली

दिल्ली के नांगलोई में हुई लाखों की लूट मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, 100 CCTV खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के नांगलोई में हुई लाखों की लूट मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, 100 CCTV खंगालने के बाद आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

दिल्ली के नांगलोई में हुई लाखों की लूट मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, व्यापारी के गोली मारने के बाद लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे आरोपी, पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 4 अरोपियो को किया गिरफ्तार. रोहतक रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास आरोपियों ने बंदूक की नोक पर वारदात को दिया था अंजाम. पुलिस के मुताबिक मास्टरमाइंड ने गर्लफ्रेंड को खुश रखने के लिए दिया था वारदात को अंजाम, 1100 सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपियों को किया गिरफ्तार.

बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में बीते दिनों पेट्रोल पंप के पास हुई लूटपाट में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते 1 सितंबर को रोहतक रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक चीनी के व्यापारी के साथ हथियार के दम पर आरोपियों ने लूटपाट की थी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन आरोपियों को दबोचा. बाहरी जिले के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर को हुई इस लूटपाट के बाद पुलिस की अलग अलग टीमें गठित की गई.

पुलिस टीम ने घटनास्थल से और आस पास से सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और एक रूट मैप तैयार किया. पुलिस टीम ने इस दौरान पूरे रास्ते से करीब 1100 सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित किया, और घटनास्थल से लेकर पीरागढ़ी, के रास्ते मंगोलपुरी और रोहिणी से सभी सीसीटीवी की छानबीन कर आखिरकार दो आरोपियों को अमन विहार इलाके से धर दबोचा. इसके बाद लगातार पूछताछ कर आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य साथियों को भी दबोच लिया. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ ही 5 लाख रुपए के करीब नकदी, देसी पिस्तौल और चोरी की बाइक भी बरामद किया है. आरोपियों की पहचान मास्टरमाइंड कुलदीप और उसके साथी आर्यन, तीरथ राज और शिवम पांडे के रूप में हुई है.

जिले के एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा ने खुलासा किया कि गिरोह का मास्टरमाइंड कुलदीप की 6 गर्लफ्रेंड हैं, और वह हमेशा से एक बेहतर लाइफस्टाइल की चाहत रखता था इसके अलावा उसने कुछ लोन भी ले रखा था, जिसके कारण उसने इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई, और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दे डाला. पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलदीप सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था. हालांकि पुलिस के मुताबिक इन आरोपियों के खिलाफ पहले कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है. फिल्हाल पुलिस टीम अब आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button