Sisodia’s Padyatra: मनीष सिसोदिया की पदयात्रा शुरू, जनता से किया संवाद, AAP के मुद्दों से अवगत कराया
मनीष सिसोदिया की पदयात्रा शुरू, जनता से किया संवाद, AAP के मुद्दों से अवगत कराया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
17 महीने के बाद जेल से जमानत पर बाहर आए आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार से दिल्ली में पद यात्रा शुरू की. मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा के कालकाजी इलाके से पद यात्रा शुरू की है. इस दौरान उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी के मुद्दों से अवगत कराया है.पद यात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रही है. केंद्र में बैठी भाजपा सरकार झूठे आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाला. लेकिन अंत में सत्य की जीत होगी, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. बता दें, कथित शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया करीब 17 महीने जेल में रहकर बाहर आए हैं. वहीं, इस मामले में अभी भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं.