Crimeउत्तर प्रदेशभारतराज्य
प्रतिबंधित पशु का कटा सिर मिलने पर हंगामा
प्रतिबंधित पशु का कटा सिर मिलने पर हंगामा
अमर सैनी
नोएडा। जारचा थाना क्षेत्र के वीरपुरा गांव के जंगल में प्रतिबंधित पशु का कटा सिर मिलने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण एकत्र होकर थाने पहुंचे और हंगामा किया। बुधवार सुबह वीरपुर गांव के ग्रामीण खेतों में काम करने जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के श्मशान घाट के पास प्रतिबंधित पशु का कटा सिर पड़ा देखा। इसके बाद घटना की सूचना तुरंत गांव में दी गई। बुधवार सुबह ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र होकर जारचा थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आए दिन गोकशी की घटनाएं हो रही हैं। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।