दिल्लीभारतराज्यराज्य

सीईओ ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

सीईओ ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा

अमर सैनी

नोएडा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा गुरुवार को नियोजन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, उद्यान विभाग एवं विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि विभिन्न भू-उपयोगों के भूखण्डों के मानचित्र स्वीकृति के लिए प्राप्त आवेदनों एवं अधिभोग प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए प्राप्त आवेदनों का गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए।

स्वीकृत मानचित्र से परे निर्माण के मामलों को गम्भीरता से लेने तथा ऐसे भवनों/संरचनाओं का पुनः निरीक्षण/सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए गए। सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत किराया प्रणाली पर आवंटित प्राधिकरण की परिसम्पत्तियों की किराया वसूली प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। सामान्य प्रशासन विभाग के नोएडा क्षेत्र में 8 स्थानों पर पेट्रोल पम्प स्थापित करने हेतु किराया प्रणाली पर आवंटन हेतु कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सेक्टर 155 एवं 159 में आवंटन हेतु तीन से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण पुनः योजना लाने के निर्देश दिए गए। शेष स्थानों पर पेट्रोल पम्प आवंटन के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उद्यान विभाग के अन्तर्गत पार्कों, ग्रीन बेल्ट, सेन्ट्रल वर्ज के अनुरक्षण कार्यों की समीक्षा की गई। ग्रीन बेल्ट आदि के विकास एवं अनुरक्षण हेतु बड़े औद्योगिक, आईटी, ग्रुप हाउसिंग हाउसों से सम्पर्क कर उन्हें गोद देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वेदवन में सोलर पैनल के माध्यम से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जहां पर पेड़ों की टहनियां एवं शाखाएं स्ट्रीट लाइटों के ऊपर आ रही हैं, जिससे सड़क पर पूरी रोशनी नहीं आ पाती है, वहां विद्युत विभाग से समन्वय कर पेड़ों की टहनियों की छंटाई कराने के निर्देश दिए गए। नोएडा क्षेत्र में उद्यान विभाग के अनुरक्षण कार्यों पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया तथा उद्यान विभाग के अनुरक्षण कार्यों का भुगतान अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए गए।

गोल्फ कोर्स का काम जल्द होगा पूरा
विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान सेक्टर 151 गोल्फ कोर्स के विद्युत कार्यों का निर्माण उच्चतम गुणवत्ता से कराने के निर्देश दिए गए। फव्वारे के लिए नए डिजाइन, अंडरपास में लाइटिंग के लिए नए डिजाइन तथा स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए खंभों के आकर्षक डिजाइन तलाश कर उन्हें बदलने के निर्देश दिए गए। सेक्टरों में प्रस्तावित भूमिगत केबलिंग का कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये। विद्युत अनुरक्षण कार्य समय पर पूर्ण न करने पर वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत/यांत्रिक 3 को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button