Greater Kailash थाना और New Ashok Nagar थाने ने स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल किया, LG ने किया था सम्मानित
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने वाले पुलिस स्टेशन को किंग्सवे कैंप में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया है. विनय कुमार सक्सेना ने प्रथम स्थान हासिल करने वाले ग्रेटर कैलाश थाना के एसएचओ भानु प्रताप और दूसरा स्थान पाने वाले न्यू अशोक नगर थाने के एसएचओ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. स्वछता रैंकिंग में न्यू अशोक नगर थाना के दूसरा स्थान पाने पर पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बधाई दी है. उन्होंने कहा की यह हमारे लिए खुशी की बात है कि पूरे दिल्ली में उनके जिला के थाने न्यू अशोक नगर थाना को स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरा स्थान मिला है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता पर जोर रहता है, प्रधानमंत्री के आह्वान पर हम लोगों ने भी कोशिश की है कि पूर्वी दिल्ली जिला के सभी थाने को स्वच्छ रखा जाए. थाने की बिल्डिंग पर सफाई रखा जाए,थाने में सफाई पर जोर दिया जाए. जिसका अच्छा रिजल्ट आया है. अशोक नगर थाने को कमिश्नर द्वारा बनाई गई कमेटी ने दूसरा स्थान दिया है. उनकी कोशिश रहेगी की आने वाले दिनों में पहला स्थान हासिल किया जाए, साथी दिल्ली की सभी थानों में स्वच्छता व्यवस्था बेहतर हो.