
AATS की टीम ने सीमापुरी इलाके से एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी की गई ई रिक्शा और स्कूटी बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिला के एएटीस की टीम ने सीमापुरी इलाके से एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की गई ई रिक्शा और स्कूटी बरामद हुई है। शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ब्रह्मपुरी निवासी 50 वर्षी इकराम अली के तौर पर हुई है। डीसीपी ने बताया कि 19 मार्च को विवेक विहार ईएसआई अस्पताल के पास से ई रिक्शा चोरी होने की शिकायत मिली शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई जांच में एएटीएस टीम को भी लगाया गया
इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से सटे गाजियाबाद से इकराम अली को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का ई रिक्शा बरामद की। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह इलाके में वाहन चोरी की वारदातों में सक्रिय है। आरोपी की निशानदेही पर एक चोरी की स्कूटी भी बरामद हुई है। आरोपी एक पेशेवर अपराधी है उसके खिलाफ तीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज है।