
दिल्ली के गाजीपुर इलाके के बकरा मंडी में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के थाना गाजीपुर इलाके के बकरा मंडी में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान 30 वर्षीय धर्मेंद्र के तौर पर हुई है।
डीसीपी ने बताया कि गाजीपुर इलाके के बकरा मंडी में एक शख्स को चाकू मारे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलती है पुलिस की टीम मौके पर पहुंची घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जा चुके थे। पुलिस की टीम लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टर घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करते हुए 23 वर्षीय शीशपाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी बकरा मंडी में ही रहता था और मजदूरी करता था।आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हो गया है।