
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। नोएडा में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी पुलिस बल, पैरामिलट्री, पीएसी, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड टीम और एलआईयू टीम के साथ आगामी त्योहार को देखते हुए क्षेत्रों में पैदल मार्च किया।
मंगलवार को नोएडा में सघन बस्ती के इलाकों में मार्च निकाला गया। इसके अलावा ग्रामीण एरिया सर्फाबाद में फ्लैग मार्च किया गया। यहां ड्रोन से निगरानी की गई। होटल को चेक किया गया साथ ही लोगों को संदिग्धों पर नजर रखने के लिए कहा गया।एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि आगामी त्योहार , लोकसभा चुनाव और वर्तमान स्थिति को देखते हुए फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर कोई भी संदिग्ध सामान या व्यक्ति नजर आए तो तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी जाए। इससे पहले सेक्टर-18 और शहर के प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च किया गया।