राज्यउत्तर प्रदेश
नोएडा पुलिस की ठक-ठक गिरोह से मुठभेड़:एक बदमाश को लगी गोली, कांबिंग के बाद दूसरा अरेस्ट
नोएडा पुलिस की ठक-ठक गिरोह से मुठभेड़:एक बदमाश को लगी गोली, कांबिंग के बाद दूसरा अरेस्ट
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में थाना सेक्टर 113 पुलिस और कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप आदि चोरी करने वाले कुख्यात अंतरराज्यीय ठक-ठक गैंग के दो बदमाशों के साथ सोमवार सुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
वहीं दूसरे बदमाश को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया। इन लोगों ने हाल ही में सेक्टर-113 के पास से कई कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप आदि सामान चोरी किया था। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।