दिल्लीराज्य

Fit India Sunday on Cycle: फिट इंडिया अभियान में युवाओं को मतदान, फिटनेस और पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

Fit India Sunday on Cycle: फिट इंडिया अभियान में युवाओं को मतदान, फिटनेस और पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

कराईकल/अमृतसर/दिल्ली/रुड़की। फिट इंडिया ‘संडेज ऑन साइकिल’ का 58वां संस्करण इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुडुचेरी के कराईकल में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले 100 से अधिक युवाओं से संवाद कर उन्हें सम्मानित किया और रैली में शामिल होकर उन्हें साइकिल चलाने के दौरान प्रेरित किया। डॉ. मांडविया ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को लोकतांत्रिक भागीदारी और स्वस्थ जीवनशैली से जोड़कर विकसित भारत का निर्माण किया जा सकता है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर भी यह आयोजन हुआ, जहां खेल राज्य मंत्री रक्षा एन. खडसे ने बीएसएफ अधिकारियों और फर्स्ट टाइम वोटर्स को सम्मानित किया और मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर ओलंपियन बॉक्सर निखत जरीन, क्रिकेटर सिद्धार्थ कौल, अभिनेता विवेक दहिया, रागिनी द्विवेदी और गायिका आशिता दत्त भी मौजूद रहे।

आईआईटी रुड़की में पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जबकि दिल्ली के वसंत कुंज में आरडब्ल्यूए के सहयोग से साइकिल रैली निकाली गई। फिट इंडिया अभियान अब तक एक साल में 25 लाख से अधिक नागरिकों तक पहुंच चुका है। इस पहल का उद्देश्य ‘फाइट ओबेसिटी’ और ‘पॉल्यूशन का सॉल्यूशन’ के माध्यम से युवाओं और नागरिकों को स्वस्थ, फिट और पर्यावरण-सचेत बनाना है। कार्यक्रम ने यह भी संदेश दिया कि स्वस्थ जीवनशैली और लोकतांत्रिक भागीदारी मिलकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकती है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button