Noida road accident: यमुना एक्सप्रेस वे पर पिकअप डिवाइडर से टकराई, परिचालक की मौत

Noida road accident: यमुना एक्सप्रेस वे पर पिकअप डिवाइडर से टकराई, परिचालक की मौत
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर से नोएडा जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पिकअप का परिचालक योगेश गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, वाहन चालक अंकित गंभीर रूप से घायल है और जेवर के प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
रबूपुरा कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि गुरुवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट से 26 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। पिकअप महिंद्रा ब्रांड की थी और हादसे में औरैया निवासी चालक अंकित व बादलपुर निवासी परिचालक योगेश गंभीर रूप से घायल हुए।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और यमुना एक्सप्रेस वे के सुरक्षा कर्मी पहुंचे और घायलों को तुरंत जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक परिचालक योगेश की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि चालक अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त पिकअप को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कर दिया गया है। इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है।





