उत्तर प्रदेश : हापुड़ में ट्रक की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Hapur News : जनपद हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला स्याना रोड पर ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार बुजुर्ग राजेंद्र कश्यप (60) निवासी कुचेसर चौपला फतेहपुर की मौत हो गई। राजेंद्र कश्यप मंगलवार की दोपहर बाद साइकिल पर सवार होकर किसी काम से कुचेसर चौपला चौराहे पर आए थे।
स्याना रोड पर लौटते समय वह ट्रक की चपेट में आकर गंभीर से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें हापुड़ नगर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।





