राज्यहरियाणा

Faridabad Murder: हिमांशु भाटिया हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने की कार्रवाई

Faridabad Murder: हिमांशु भाटिया हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने की कार्रवाई

रिपोर्ट: संदीप चौहान

फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में टाउन नंबर 1, एनआईटी में हिमांशु भाटिया की चाकू मार कर हत्या के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आरोपी को राउंड अप कर लिया है।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 नवंबर को रवि भाटिया निवासी टाउन नंबर 1 ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके बेटे हिमांशु भाटिया, उम्र 27 साल, की भरत पंडित निवासी सी ब्लॉक, टाउन नंबर 1 ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इस पर थाना कोतवाली में हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीमों को आरोपी की धर-पकड़ के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने आरोपी भारत निवासी सी ब्लॉक, टाउन नंबर 1, एनआईटी को काबू कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भारत के साथ हिमांशु व इक्षित के पिछले डेढ़ साल से कहासुनी चल रही थी, जिनके पहले भी एक-दो बार झगड़े हुए थे, जिन्हें आपसी समझौते से निपटाया गया था। 24/25 नवंबर की रात को हिमांशु और इक्षित सी ब्लॉक टाउन नंबर 1 में आए, जहां उन्होंने आरोपी को बुलाया। बातचीत के दौरान झगड़ा हो गया और आरोपी ने हिमांशु को चाकू मार दिया।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

 

Related Articles

Back to top button