उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में नाबालिग के निकाह को पुलिस ने किया रोका, सीडब्ल्यूसी टीम किशोरी को ले गई

Hapur News : हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में आयोजित हो रहे नाबालिग के निकाह में पहुंची पुलिस ने निकाह को रोक दिया। मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) को दी गई। मौके पर पहुंची टीम किशोरी को अपने साथ ले गई है।

क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी का निकाह उसके ही परिजन ने एक युवक से तय कर दिया गया था। निकाह के लिए 23 नवंबर की तिथि तय की गई। इसके लिए परिवार के लोगों ने सभी तैयारी करते हुए बारात को आमंत्रित किया। रविवार की सुबह को किशोरी हाथ में मेंहदी लगाए बैठी बरात का इंतजार कर रही थी। इसी बीच अचानक दोपहर के समय पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी की आयु के संबंध में जानकारी की।

कुछ देर तक हुई गहमागहमी के बाद दुल्हन नाबालिग पाई गई तो पुलिस ने मौके पर सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) को बुला लिया गया। यहां टीम ने आकर निकाह को रुकवाते हुए नाबालिग दुल्हन को अपने साथ ले गई। इस दौरान निकाह की संपूर्ण तैयारी ऐसे ही सजी रह गई।

सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) टीम के अधिकारियों ने दुल्हन के परिजन को बताया कि बाल विवाह अपराध है इसके लिए कानून बना हुआ है। यदि बाल विवाह किया जाता है तो परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। बाल कल्याण समिति के सदस्य अभिषेक त्यागी ने बताया कि किशोरी का विवाह रुकवाते हुए परिजन को मामले की जानकारी दी गई है। किशोरी को गाइड कर वन स्टाप सेंटर भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button