राज्यहरियाणा

Faridabad on High Alert: फ़रीदाबाद में हाई अलर्ट, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन सिक्योरिटी

Faridabad on High Alert: फ़रीदाबाद में हाई अलर्ट, पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन सिक्योरिटी

रिपोर्ट: संदीप चौहान

फ़रीदाबाद हरियाणा की सड़कों पर धुंध के बीच पुलिस की गश्त गाड़ियाँ और पैदल जवान तेज़ी से आगे‑पीछे होते हुए दिखाई दे रहे हैं। “फ़रीदाबाद में आज सुबह से हाई अलर्ट है। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस ने हर कॉलोनी, हर थाना क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में सघन चेकिंग शुरू कर दी है। तीनों ज़ोन—उत्तरी, मध्य और दक्षिणी—में थाना स्तर पर टीमों को तैनात किया गया है।

सेक्टर 37 बायपास रोड पर सुबह 5 बजे से ही हाई अलर्ट के तहत चेकिंग शुरू हो गई है। पुलिस ने इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन सिक्योरिटी’ रखा है। उत्तरी ज़ोन में थाना धौज, थाना बड़खल और आसपास के गाँवों में 200 से अधिक जवान तैनात हैं। मध्य ज़ोन में सेक्टर 23, 24 और 25 के सभी कॉलोनी गेट पर बैरिकेड लगाकर वाहन जाँच की जा रही है। दक्षिणी ज़ोन में बड़ौली, पल्ला और निकटवर्ती औद्योगिक क्षेत्रों में भी सघन तलाशी चल रही है।

पुलिस के अनुसार, दिल्ली ब्लास्ट के बाद मिले इनपुट के आधार पर यह कदम उठाया गया है। फ़रीदाबाद में 2 900 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी, जिसके बाद पूरे एनसीआर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हाई अलर्ट का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। दिल्ली की घटना के बाद संभावित खतरे की सूचना मिलने के कारण हर कॉलोनी, गाँव और थाना क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है। यह एक प्री‑एम्प्टिव कदम है, जिससे किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।

पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखाई देने पर तुरंत 112 पर सूचना दें और अपने पहचान पत्र एवं वाहन दस्तावेज़ तैयार रखें, क्योंकि चेकिंग के दौरान इनकी आवश्यकता पड़ सकती है। ग्रामीण इलाकों में भी विशेष टीमों को भेजा गया है, और वहाँ के निवासी इस ऑपरेशन को सकारात्मक रूप से देख रहे हैं। फ़रीदाबाद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह व्यापक चेकिंग अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी संभावित खतरों को पूरी तरह से नियंत्रित नहीं किया जाता।

 

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button