राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में डीएम-एसएसपी ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर में छठ पूजा पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए शनिवार को डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने तैयारीयों का जायजा लिया। वलिपुरा नहर पर पहुंचे सुविधाओं और सुरक्षा की समीक्षा की।

शनिवार को डीएम श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने वलीपुरा नहर पर घाट का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम श्रुति ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाए जाएं।

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, श्रद्धालु गहरे पानी में प्रवेश न कर सकें, इसके लिए बैरिकेडिंग, संकेतक और गोताखोर की तैनाती की जाए। इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button