उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 19 वर्ष का विरह टूटा, 18 करोड़ से बनेगी दादरी की रेलवे रोड

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 19 वर्ष का विरह टूटा, 18 करोड़ से बनेगी दादरी की रेलवे रोड

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। 19 बरस के लंबे इंतजार के बाद दादरी तिराहे से आरओबी तक की राह एक बार फिर जीवन पाकर नई दास्तां लिखने जा रही है। कभी आरसीसी की मजबूती और डिवाइडर की शान से सजी यह सड़क, वक्त की मार झेलते-झेलते जर्जरता की जंजीरों में कैद हो गई थी। धूल और गड्ढों से गुजरते राहगीरों की आहें जैसे आसमान तक पहुंच चुकी थीं। अब 18 करोड़ की सौगात के साथ ग्रेनो प्राधिकरण 2 किमी लंबी इस भूली-बिसरी राह को फिर से संवारने का बीड़ा उठाया है। डिवाइडर की कतार और समतल डामर की परतें मिलकर इस सड़क को नया रूप देने की तैयारी में है।प्राधिकरण जल्द टेंडर प्रक्रिया जारी करेगा। संभवत: अगले महीने से काम शुरू हो जाएगा।

19 साल पहले दादरी के रेलवे रोड का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कराया था, लेकि समय के साथ सड़क खराब होती गई। आए दिन जाम लगने के कारण लोग इसके निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से दादरी के दो किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण का अनुरोध किया था। जिस पर इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मौके पर जाकर एस्टीमेट तैयार किया। एस्टीमेट के तहत पहले से बनी सड़क के टूटी होने पर गडढ़े बने हुए है। उसके निर्माण पर 6.06 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उसके ऊपर 20 सेंटीमीटर की सीसी लेयर बनाई जानी है। जिसकी लंबी 2100 मीटर होगी। इसके दोनों ओर बना नाला ईटोंं का है। कई स्थान पर टूटा हुआ है। नाले को आरसीसी का बनाया जाना है। 4200 मीटर का नाला सड़क के दोनों ओर बनाया जाना है। जिसको बनाने में 4.96 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सड़क के बीच में डिवाइडर बनाया जाना है। पहले से बना डिवाइडर टूटा हुआ है। इस प्राकर सभी कामों को पूरा करने के लिए 18 करोड़ रुपये की लागत का एस्टीमेट तैयार किया गया है।

 

जलभराव और जाम से मिलेगी निजात

सड़क के निर्माण होने से लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। सड़क के जर्जर होने से वाहन धीमी गति से चलते हैं। जिससे हर समय जाम लगा रहता है। वहीं नालों के निर्माण होने से पानी निकासी बेहतर हो जाएगी। बरसात में सड़क पर जलभराव नहीं होगा।

 

वित्तीय मंजूरी की प्रक्रिया पूरी होने पर होगा काम शुरू

सड़क, डिवाइडर, फुटपाथ के निर्माण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वित्तीय मंजूरी के साथ ही फंड मिलते ही टेंडर जारी किया जाएगा। इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है। आगामी माह में काम शुरू करने की तैयारी है।

 

सड़क की जर्जर हालत के कारण लंबे समय से लोग इसके बनाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से बात की है। जल्द ही इसका टेंडर जारी कर काम शुरू किया जाएगा।

-तेजपाल नागर, विधायक दादरी

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button