उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पितृ विसर्जनी अमावस्या पर आज उमड़ेंगे श्रद्धालु, लाखों भक्तों के लिए सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्था

Hapur News : हापुड़ में पितृ विसर्जनी अमावस्या पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान कर पितरों का तर्पण करेंगे। श्राद्ध पक्ष के समापन पर ब्रजघाट में पितरों का तर्पण और पिंडदान करने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार से शुरू हो गया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पितृ विसर्जनी अमावस्या के मद्देनजर ब्रजघाट में लाखों भक्तों का आवागमन होना है, इसलिए हाईवे को जाममुक्त रखने और भक्तों की सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई हैं।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं
नगर पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रेन बसेरे के साथ ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जा रही है। गंगा में बैरिकेडिंग और घाटों पर सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। गंगा तट पर नाविकों और गोताखोरों की तैनाती भी रहेगी।
वैकल्पिक मार्ग
नेशनल हाईवे पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है:
दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ की तरफ जाने वाले भक्त : ब्रजघाट से पलवाड़ा रोड वाया डेहरा कुटी से वैट होकर जाम से बचते हुए हाईवे पर पहुंच सकेंगे।
मेरठ, बागपत, बड़ौत, किठौर क्षेत्र के भक्त : गांव अल्लाबख्शपुर के सामने से महमाई रोड होकर गढ़ कस्बे से निकलकर मेरठ रोड पर पहुंच सकेंगे।
बुलंदशहर, स्याना, औरंगाबाद के भक्त : ब्रजघाट वाया पलवाड़ा रोड होकर लौट सकेंगे।