Noida Crime: नोएडा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, सेक्टर 11 में पकड़े गए आरोपी

Noida Crime: नोएडा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, सेक्टर 11 में पकड़े गए आरोपी
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के सेक्टर 11 में दो बाइक सवार बदमाशों ने स्थानीय लोगों के लिए खौफ का माहौल बना दिया। आरोपियों ने मोबाइल व चैन स्नैचिंग की कोशिश की, लेकिन बाइक फिसल जाने के कारण गिरने से उन्हें पकड़ लिया गया। सेक्टर 11 के निवासियों ने आपसी सहयोग से बदमाशों को दबोच लिया और उनकी शिकायत थाना सेक्टर 24 पुलिस को दी।
पुलिस जांच में पता चला कि बदमाशों के पास से 7 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें कई पीड़ितों के मोबाइल शामिल थे। स्थानीय निवासी बताते हैं कि ये बाइक सवार बदमाश पिछले कई दिनों से मोबाइल और चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जिससे इलाके में दहशत का माहौल था।
निवासियों का कहना है कि पुलिस की गस्त इस इलाके में नाकाफी रही और वे समय रहते कार्रवाई नहीं कर पाई, जिससे अपराधियों को लगातार फायदा होता रहा। हालांकि, इस बार स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण बदमाशों को पकड़कर घटना का सफल अंत किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उनके अन्य आपराधिक कृत्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।