राज्यPoliticsउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने हापुड़ में की बैठक, संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की

Hapur News : उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को हापुड़ के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यों को गति दे रही है।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में एक मजबूत ताकत बन रहा है, जबकि विपक्षी दल देश को कमजोर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी ईवीएम पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह कर रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें हापुड़ में जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर लगेगा और विभिन्न सामाजिक और सेवा कार्यक्रम होंगे। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री राजीव सिरोही, विधायक हरेंद्र तेवतिया समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button