सोसायटी में इंजीनियर की कार पर फायरिंग, दहशत में लोग
सोसायटी में इंजीनियर की कार पर फायरिंग, दहशत में लोग

अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 77 स्थित प्रतीक विस्टेरिया सोसायटी में एक इंजीनियर की कार पर फायरिंग करने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि शीशे पर गोली चलाई गई है। घटना की शिकायत पुलिस से की है। वहीं पुलिस ने टॉयस एयरगन से फायर किए जाने की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-77 स्थित प्रतीक विस्टेरिया सोसाइटी में दीपिका गर्ग परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दीपिका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह उन्होंने अपनी कार का शीशा टूटा पाया। महिला का कहना है कि किसी ने कार के शीशे पर फायरिंग की है। घटना के बाद से सोसायटी के लोग दहशत में हैं। वहीं सोसायटी के अध्यक्ष नवीन जौहरी का कहना है कि सोसायटी में इस तरह की घटनाओं से निवासी डरे व सहमे हुए हैं। सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस संबंध में थाना सेक्टर 113 प्रभारी का कहना है कि कार पर टॉयस एयरगन से फॉयर किया गया है। यह किसी बच्चे का काम हो सकता है। घटना की जांच की जा रही है।