भारत

54 अपराधियों को जिलाबदर किया

54 अपराधियों को जिलाबदर किया

अमर सैनी

गाजियाबाद।लूट, हत्या, चोरी, हत्या का प्रयास, डकैती, गौकशी समेत अन्य संगीत अपराध करने वाले 54 अपराधियों को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की कोर्ट ने जिला बदर किया है। साथ ही 19 अपराधियों को स्थानीय थाने में हाजिरी के आदेश दिए हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी. ने बताया कि अंकुर विहार के रहने वाले शहजाद, अलाउद्दीन, शादाब, महबूब अली उर्फ बिल्लू, तैय्यब, अरबाज, साहिबाबाद निवासी मुनाजिर, जीशान, टीलामोड़ के रहने वाले दीपक जाटव, नितिन उर्फ केजरीवाल, मसूरी निवासी अब्दुल रहमान, दानिश, आदिल उर्फ पीतल, जावेद, साजिद उर्फ नवाब, फिरोज उर्फ मिच्छड़, ताज मोहम्मद, अशरफ, नंदग्राम के रहने वाले अमन, बॉबी वर्मा, सुशांत, मुरादनगर निवासी कासिफ, फैसल, राजा उर्फ मजीद, फरमान, शहनवाज, कपिल उर्फ मोटा, दानिश उर्फ लम्बू, नरेश उर्फ भिक्कन, ट्रॉनिका सिटी के रहने वाले फईम, आबिद, केशू , प्रतीक कश्यप, सरताज खान, कृष्ण उर्फ किशन, भोजपुर निवासी अनवर, अंकित राठी, फईम, सतीश, लोनी निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र बंसल, राजू खान, यूसुफ, मोदीनगर निवासी अंकित, अंकुर, शगुन उर्फ देवांश, रिजवान, शंकर उर्फ विकास कुमार, निवाड़ी निवासी कपिल, प्रवीण उर्फ भूरू, सुमित उर्फ भोलू, लोनी बॉर्डर निवासी मोंटी उर्फ कुलदीप कसाना, विशाल उर्फ सोनू, विजय कुमार उर्फ डालू, वेव सिटी के रहने वाले नौशाद को जिला बदर किया गया है। जबकि 19 अपराधियों को स्थानीय थाने में हाजिरी लगाने के आदेश दिए गए हैं। वर्ष 2024 में अब तक 275 अपराधियों को जिला बदर किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button