राज्यउत्तर प्रदेश

Agra: आगरा में “प्रयास” के अन्नदान महादान से 50 महिलाओं को मदद

Agra: आगरा में “प्रयास” के अन्नदान महादान से 50 महिलाओं को मदद

रिपोर्ट: आकाश जैन, राजेश तौमर

आगरा में लॉयंस क्लब ऑफ आगरा प्रयास ने खंदारी स्थित आकांक्षा समिति द्वारा संचालित द स्पाइस हाउस पर अन्नदान महादान कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के तहत 50 निर्धन महिलाओं को एक माह का राशन, कंबल और फूड पैकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रंजना बंसल और लॉयंस क्लब डिस्ट्रिक्ट के एसपी सरीन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

अध्यक्ष अशु मित्तल ने बताया कि द स्पाइस हाउस में महिला स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए मसाले और मठरी जैसे उत्पाद तैयार किए जाते हैं। राशन वितरण में 25 महिलाएं लीडर्स आगरा और 25 महिलाएं एक पहल पाठशाला द्वारा चिन्हित की गईं। आयोजन में आकांक्षा समिति की डॉ. सुभाषिनी पालीवाल, अपर्णा पोद्दार और डॉ. सरोज प्रशांत ने द स्पाइस हाउस के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर लॉयंस क्लब प्रयास के संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल, सचिव मनीष बंसल और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button