उत्तर प्रदेशभारत
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 1.10 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, फर्जी वीडियो पर FIR

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 1.10 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान, फर्जी वीडियो पर FIR
प्रयागराज में महाकुंभ के तहत आज के स्नान पर्व में करीब 1 करोड़ 10 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने जानकारी देते हुए कहा कि “आज का स्नान पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।” इस बीच, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जुड़े एक वीडियो को कुंभ क्षेत्र का बताकर पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। इस फर्जी वीडियो को लेकर अज्ञात सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
DIG वैभव कृष्ण ने आगे बताया कि “स्नानार्थियों के वीडियो के दुरुपयोग को लेकर भी FIR दर्ज की गई है।” प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है।