बॉलीवुड में 19 साल बिताने के बाद भी Abhay Deol के पास नहीं है ये चीज, जताया अफसोस
Abhay Deol: एक्टर अभय देओल को इंडस्ट्री में 19 साल हो गए हैं। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके पास इतने सालों में एक चीज नहीं है जिसका उन्हें काफी अफसोस है…
Abhay Deol: अभय देओल ने अपने करियर की शुरूआत साल 2005 में फिल्म ‘सोना ना था’ से की थी। करीब 20 साल के इस पूरे सफर को एक्टर ने याद किया. उन्होंने एक स्पेशल नोट लिखा। इसमें उन्होंने अपने सफर को शानदार बताया, एक्टर बोले- मैंने कुछ भी अलग नहीं किया पर सब अच्छा रहा है। वहीं, उन्होंने एक चीज के लिए अफसोस भी जताया है…
अभय देओल ने बताई अधूरी इच्छा (Abhay Deol Completed 19 Years in Bollywood)
अभय देओल ने बताया कि उन्होंने अक्सर विज्ञापनों और पीआर के दबाव को इग्नोर किया है। एक्टर ने 19 साल पूरे होने पर नोट शेयर करते हुए लिखा- ‘मैंने 19 साल पहले फिल्म ‘सोचा ना था’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। ऐसा लगता है कि यह तो कल की ही बात है! यह मेरे लिए काफी कुछ सीखने वाला दौर था। हम कितने मासूम और भोले थे। मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने मार्किट की मांगों के आगे कभी नहीं झुका। मैंने खुद को एक विज्ञापन और पीआर के जरिए एक ब्रांड के रूप में पहचान नहीं दी।
अभय ने आगे कहा, मैं 19 साल बाद भी यही हूं और अभी भी फिल्मों में काम कर रहा हूं। इसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं। और… मैंने जो फिल्में चुनीं, उससे मैं एक ब्रांड बन गया। मुझे अलग पहचान मिली।